SBI Me Bank Account Kaise Khole : नमस्कार दोस्तों क्या आप लोगों का खाता स्टेट बैंक आफ इंडिया में उपलब्ध नहीं है और आप लोग स्टेट बैंक आफ इंडिया में खाता खोलना चाहते हैं तो आप लोगों को बता दे कि अब खाता खोलने के लिए आप सभी को बैंक जाने की आवश्यकता नहीं है अब आप लोग घर बैठे ही स्टेट बैंक आफ इंडिया में काफी ज्यादा आसानी से खाता खोल सकते हैं।
तथा स्टेट बैंक आफ इंडिया में घर बैठे खाता खोलने की स्टेप बाय स्टेप जानकारी हम आप लोगों को इस आर्टिकल के माध्यम से बताने वाले हैं और सभी लोगों को बताना चाहते हैं कि स्टेट बैंक आफ इंडिया में खाता खोलने के लिए आप लोगों का खाता पहले से इस बैंक में नहीं उपलब्ध होना चाहिए और सभी भारतीय नागरिक इस बैंक में खाता खोल सकते हैं ।

SBI Me Bank Account Kaise Khole 2024 संक्षिप्त परिचय
SBI Me Bank Account Kaise Khole के बारे में आप लोगों को हम यहां पर कुछ जानकारी संक्षिप्त में बताने वाले हैं जो कि आप सभी को बताना चाहते हैं हर भारतीय नागरिक जिनका खाता एसबीआई में नहीं उपलब्ध होगा वह लोग इस बैंक में खाता खोल सकते हैं और आप लोग आसानी से 0 बैलेंस खाता खोल सकते हैं जो कि आपके घर बैठे योनो एसबीआई एप्लीकेशन की सहायता से इस बैंक में खाता खोलना है और इसके लिए कौन सा डॉक्यूमेंट लगेगा यह जानकारी आप लोगों को नीचे देखना होगा।
SBI Me Bank Account Kaise Khole Documents Required
- आधार कार्ड
- पैन कार्ड
- फोटो
- मोबाइल नंबर
- ईमेल आईडी
- सिग्नेचर
- इत्यादि डॉक्यूमेंट
SBI Me Bank Account Kaise Khole Online Step By Step
- SBI Me Bank Account Kaise Khole ऑनलाइन के लिए सबसे पहले आप सभी लोगों को अपने स्मार्टफोन के प्ले स्टोर के द्वारा योनो एसबीआई एप्लीकेशन को इंस्टॉल कर लेना है ।
- उसके बाद आप लोगों को ओपन करना है ।
- तथा इसमें अपना यूजर आईडी और पासवर्ड क्रिएट कर लेना है ।
- और इसकी सहायता से सफलतापूर्वक LOGIN भी कर लेना है ।
- फिर open SBI savings account विकल्प पर आप सभी लोगों को क्लिक करना है।
- तथा without branch visit विकल्प पर क्लिक कर दे ।
- फिर आपके सामने एक नया पेज खुलेगा ।
- जिसमें insta plus saving account लिखा होगा इसका मतलब की केवाईसी भी घर बैठे वीडियो कॉलिंग के द्वारा पूरी करने होंगे।
- तो यहां पर आप क्लिक कर दे ।
- तथा अब started new application विकल्प पर क्लिक कर दे ।
- उसके बाद दिशा और निर्देश खुलेंगे जिसमें account opening video KYC product informationfull KYC account using video callpaperless account openingno branch visit requiredpersonalised rupees debit card के नीचे नेक्स्ट का विकल्प दिखाई दे रहे होंगे ।
- तो वहां पर क्लिक कर दे ।
- और नया पेज में आप लोगों को मोबाइल नंबर दर्ज कर देना है ।
- और उसके बाद ईमेल आईडी भी दर्ज कर देना है ।
- फिर आप लोग सबमिट के विकल्प पर क्लिक कर दें।
- उसके बाद मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी दोनों का ओटीपी वेरीफाई करके सबमिट के विकल्प पर क्लिक कर दे ।
- फिर आप सभी लोग अपना पासवर्ड तैयार कर ले ।
- उसके बाद आधार नंबर को दर्ज करें और गेट ओटीपी विकल्प पर क्लिक करें ।
- फिर आधार का भी ओटीपी वेरीफाई करें।
- और पर्सनल डिटेल आधार के अनुसार दिखाई दे रही होगी ।
- तो आप नीचे नेक्स्ट के विकल्प पर क्लिक कर दें ।
- तथा नया पेज में सभी पर्सनल डिटेल दिखाई देगा तो आपको राज्य का नाम चेंज करना है और जिला का नाम चयन करना है तथा प्रखंड सेलेक्ट करना है और गांव का नाम सेलेक्ट करना है ।
- उसके बाद आप लोगों को नेक्स्ट विकल्प पर क्लिक कर देना है ।
- फिर additional Details खुल कर आएगी जिसमें सभी जानकारी का मिलान करके नेक्स्ट विकल्प पर क्लिक कर देना है।
- अब मैरिड , अनमैरिड का चयन करना है ।
- तथा नेक्स्ट विकल्प पर क्लिक करके जन्म स्थान का नाम दर्ज करना है ।
- और माता-पिता का नाम डालना है ।
- तथा नेक्स्ट के विकल्प पर के लिए करना है ।
- उसके बाद नए पेज में मांगे जाने वाले सभी जानकारी को दर्ज करते हुए नेक्स्ट विकल्प पर क्लिक कर देना है।
- फिर नॉमिनी में जिसका नाम देना चाहते हैं उनकी पूरी डिटेल दर्ज कर देना है ।
- और आप लोगों को जिस ब्रांच में अकाउंट ओपन करवाना है ।
- वह ब्रांच का नाम सेलेक्ट करना है ।
- तथा टर्म एंड कंडीशन अच्छे से पढ़कर नेक्स्ट विकल्प पर क्लिक कर देना है ।
- और ओटीपी आप लोगों को वेरीफाई करना है।
- फिर आपको टोकन नंबर मिल जाएगा जो कि इसकी सहायता से आपको वीडियो केवाईसी पूरी कर लेना है।
- उसके बाद आप लोगों को अकाउंट खोलने वाला एप्लीकेशन फॉर्म सबमिट करना है ।
- फिर एक बार आपको ब्रांच में विजिट करना है।